कुछ लोग जहाँ मे यूँ भी मुस्कराते हैं
अपने ही जख्मों मे खुद नश्तर लगते हैं.
लेते हैं इम्तिहान वो अपने दर्द का
आँखों मे आंसू पर मुस्कराते हैं.
मैंने भी अपने उर मे,कुछ दर्दों को पाला है
हवा दी तनहाइयों को,तब दर्द संभाला है.
डॉ अ कीर्ति वर्धन
09911323732
post scrap cancel
रविवार, 15 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें