रविवार, 21 जून 2009

मेरा गीत मुझे लौटा दोतुम चाहती हो तुमको भूलूंमैं भूलूंगामेरा गीत मुझे लौटा दोमैं जी लूँगा।गाया था जो संग तुम्हारेमधुर क्षणों मे,भंवरों के संगगीत मुझे लौटा दोमैं जी लूँगातुम चाहती हो तुमको भूलूंमैं भूलूंगामेरा गीत मुझे लौटा दोमैं जी लूँगा।चंदा की वह मधुर चाँदनीछत पर जा जब बातें की थीचाँदनी मुझको लौटा दोमैं जी लूँगातुम चाहती हो तुमको भूलूंमैं भूलूंगामेरा गीत मुझे लौटा दोमैं जी लूँगा।अमुवा की वह छावं घनीपवन संग झुला झूले थेमुझको लौटा दोमैं जी लूंगातुम चाहती हो तुमको भूलूंमैं भूलूंगा मेरा गीत मुझे लौटा दोमैं जी लूँगा।तन्हाई मे तिल-तिल जीनाऔर मिलन की इच्छा करनापल मुझको लौटा दोमैं जी लूंगातुम चाहती हो तुमको भूलूंमैं भूलूंगामेरा गीत मुझे लौटा दोमैं जी लूँगा।जारी है. डॉ. अ.kirtivardhan

मेरा गीत मुझे लौटा दो

तुम चाहती हो तुमको भूलूं
मैं भूलूंगा
मेरा गीत मुझे लौटा दो
मैं जी लूँगा।
गाया था जो संग तुम्हारे
मधुर क्षणों मे,भंवरों के संग
गीत मुझे लौटा दो
मैं जी लूँगा
तुम चाहती हो तुमको भूलूं
मैं भूलूंगा
मेरा गीत मुझे लौटा दो
मैं जी लूँगा।
चंदा की वह मधुर चाँदनी
छत पर जा जब बातें की थी
चाँदनी मुझको लौटा दो
मैं जी लूँगा
तुम चाहती हो तुमको भूलूं
मैं भूलूंगा
मेरा गीत मुझे लौटा दो
मैं जी लूँगा।
अमुवा की वह छावं घनी
पवन संग झुला झूले थे
मुझको लौटा दो
मैं जी लूंगा
तुम चाहती हो तुमको भूलूं
मैं भूलूंगा
मेरा गीत मुझे लौटा दो
मैं जी लूँगा।
तन्हाई मे तिल-तिल जीना
और मिलन की इच्छा करना
पल मुझको लौटा दो
मैं जी लूंगा
तुम चाहती हो तुमको भूलूं
मैं भूलूंगा
मेरा गीत मुझे लौटा दो
मैं जी लूँगा।


जारी है.

मेरा गीत मुझे लौटा दो

मैं जी लूँगा।

गाया था जो संग तुम्हारे
मधुर क्षणों मे,भंवरों के संग
गीत मुझे लौटा दो
मैं जी लूँगा .